हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप जयंती पर 28 मई को भव्य शोभायात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भारत माता के वीर पुत्र एवं हिन्दुआ सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयंती को लेकर पेटलावद नगर में तैयारियां जोरों पर है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति  समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। रविवार सुबह 10 बजे नगर के बामनिया रोड स्थित सुंदर मेरीज गार्डन में आगामी 28 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई, जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत सरदार उपस्थित हुए। बैठक में आयोजन को लेकर समितियां बनाई गई और सभी को कार्यक्रम संबधित दायित्व सौंपे गए। साथ ही बैठक में समाजजनो द्वारा अपने-अपने प्रस्ताव रखे गए, जिस पर विचार कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शौर्ययात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे राजपूत समाजजन राजपूती वेशभूषा मे शामिल होंगे एवं नगर में भगवा लहराएगा। उक्त शोर्य यात्रा 28 मई रविवार दोपहर 3 बजे सुंदर मेरीज गार्डन से निकाली जाएगी। शोर्य यात्रा घोड़े, बैंड, ढोल के साथ धूमधाम से नगर के मुख्य मार्ग होते हुएए निकलेगी जिसका कई जगह स्वागत भी किया जाएगा। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति पेटलावद द्वारा समाजजनों से शौर्य यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने हेतु अपील की गई है। बैठक में पेटलावद नगर समेत सांरगी, झकनावदा, समेलिया, बोडायता, करवड, भामल, खवासा, बामनिया, रायपुरिया, जामली, बाछीखेडा, डाबडी आदि ठिकानो से समाजजन उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.