5-एमबी बिजली ग्रिड का विधायक ने किया भूमिपूजन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर के गुजरात सीमा पर घने जंगलों के बीच बसी तहसील कट्ठीवाड़ा में क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने 5 एमबी-बिजली ग्रिड का गेती चलाकर भूमिपूजन किया। तहसील कट्ठीवाड़ा जंगल के बीच बसा होने के कारण हमेशा बिजली की आंख मिचौली के चलते ग्रामीण परेशान थे। कट्ठीवाड़ा की जनता विधायक माधौसिंह डावर से समय समय पर ग्रिड की मांग उठाते आए थे, जिसका क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने 3 करोड़ रुपए की लागत का बिजली ग्रिड का भूमिपूजन किए। विधायक ने कहा कि इस ग्रिड से 50 गांव के 10 हजार बिजली उपभोक्ता फायदा लेंगे, जो आमखुंट जंगल से होते 33 केबी लाइन कट्ठीवाड़ा पहुंचेगी। घने जंगल होने के कारण वन विभाग में भी लाइन डालने को लेकर भारी अड़चने आई थी, जिसका विद्युत मंडल जिला अधिकारी अहिरवार व प्रबंधक निदेशक (एमडी) आकाश त्रिपाठी के प्रयासों से वन विभाग मे आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए काफी प्रयास किए और आखिर 30 मार्च को वन विभाग ऑफिस मे 4 लाख 74 हजार रुपए नेट प्रोजेक्ट की राशि जमा करवाई गई तब जाकर बिजली लाइन के सर्वे की गई लाइन को अनुमति मिली। इसके बाद आज से काम का शुभारम्भ हो गया है। जल्द काम पुराने होगा और हमारी पार्टी के लोग आकर स्टार दबाएंगे और घर घर बिजली 24 घंटे अच्छी क्वॉलिटी की पहुंचेगी फिर आपको कोई परेशानी नही उठाना पड़ेगी। इस अवश्य पर भूपेंद्र डावर, ग्राम संरपच विद्युत मंडल जिला अधिकारी, एलआर अहिरवाल व बड़ी संख्या पार्टी, कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.