प्रदेश अध्यक्ष ने किसे लगाई डांट ! ओर झाबुआ – अलीराजपुर की राजनीति मे यह क्या हो रहा है ?

0

झाबुआ-अलीराजपुर जिले की राजनीतिक हलचल 

1)- बंद कमरे मे किसे याद दिलाते संगठन के नियम
———————————
अपने एक दिवसीय दोरै के दोरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकूमार चोहान ने झाबुआ के एक वरिष्ठ नेता को समानांतर संगठन ना चलाने की चेतावनी भरी सलाह दे डाली ; बताते है कि मोजूदा जिलाध्यक्ष ने उक्त नेता द्वारा समानांतर संगठन चलाने की शिकायत की गयी थी अब वह नेताजी कोन थे इसका क्रास आप लगाऐ हम अगले अंक मे नाम का खुलासा करेंगे ।

2)- पीथमपुर क्यो भेजें जायेंगे ” शैलेष दुबे ” ?
—————————————
बीजेपी सुत्रों से छनकर आ रही खबरों को अगर सही मानें तो पार्टी शेलेष दुबे को धार जिले की पीथमपुर नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनाने की तैयारी मे है ओर अगर ऐसा होता है तो शैलैष दुबे को झाबुआ छोडना होगा । अब दुबे समथ॔को को यह समझ नहीं आ रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो यह भाईसाहब का प्रमोशन होगा या झाबुआ की राजनीति से दूर करने का डिमोशन ?

3)- तो यह है मोंटु चोबै का जोबट ना छोडने का राज !
—————————————–
जोबट के हिंदू वादी नेता मोंटु चोबै जिलाबदर होने के बाद से जिले से बाहर नहीं गये बल्कि खुद को गिरफ्तार करवाकर जोबट जेल मे है हमने पता किया कि आखिर मोंटु क्यो बाहर नहीं गये तो पता चला कि बीजेपी के एक नेताजी ने मोंटु को धमकी दी थी कि तेरा जोबट छुडवाकर रहुंगा इस पर मोंटु ने बात दिल पर ले ली हो ओर वे जेल मे जोबट रहने को तैयार है बाहर जाने को नहीं । लेकिन बीजेपी के राज मे एक हिंदूवादी नेता का जिलाबदर बीजेपी को भारी पड़ने जा रहा है यह बात 100 टका सच है ।

4)- तो क्या सुरेश आय॔ ओर विजय दुबे संभालेंगे मोर्चा ?
======================
सुत्र बता रहे है कि आगामी नगरीय निकायों की चुनावी तैयारीयों के लिए जिन नेताओं को बीजेपी झाबुआ/ अलीराजपुर लेकर आ रही थी उन्होंने यह कहते हुए आने से इंकार कर दिया है कि उनके इलाकों मे खुद चुनाव है ऐसे मे बताते है कि बीजेपी अब पूव॔ संगठन मंत्री ओर खादी ग्राम उद्योग निगम के अध्यक्ष सुरेश आय॔ या एक अन्य निगम अध्यक्ष विजय दुबे को या तो सयुक्त रुप से या किसी एक को प्रभारी बनाकर झाबुआ/ अलीराजपुर जिले मे भेज सकती है उम्मीद सुरेश आय॔ की ज्यादा है ।

5 )- तो भदु पचाया का नाम फाइनल है
—————————————
कांग्रेस से भाजपा मे आये नेता भदु पचाया को बीजेपी नगर पालिका अलीराजपुर के अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बना सकती है दरअसल ऐसा करके बीजेपी एक तीर से तीन निशाने साधेगी । पहला यह कि कांग्रेस की आर्थिक रुप से सशक्त उम्मीदवार के मुकाबले समान आर्थिक संपन्न उम्मीदवार खड़ा कर पायेंगी । दूसरा अगर पचाया जीते तो बीजेपी मे आने पर पद देने का वादा पूरा हो जायेगा ओर अगर भदु पचाया हारे तब भी भविष्य का एक प्रतिस्पर्धी खत्म होगा ओर तीसरा कारण भदु पचाया कि भविष्य मे कभी कांग्रेस मे वापस जाने की संभावना भी खत्म हो जायेगी । लेकिन अब देखना है कि ऐसा होता है कि नहीं लेकिन अलीराजपुर लाइव के पास जो सूचना है उसमें भदु दोड मे सबसे आगे है हालांकि कांग्रेस को भी भदु पचाया ही उम्मीदवार के रुप मे चाहिए इसकी अपनी वजह है उन वजहों का खुलासा अगले अंक मे करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.