चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

May

झाबुआ। विगत 21 अप्रैल को ग्राम होली चौक चकला थाना राणापुर में रहने वाले गबला पिता नाथू बामनिया के मकान में चोर ने घर का ताला तोडक़र घर घरेलू सामान व नकदी चुरा लिए थे। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए गबला ने राणापुर पुलिस को बताया था कि 20 अप्रैल को शाम 7 बजे उसकी पत्नी दलीबाई, उसका पुत्र सुनील, पंकज अपने रिश्तेदार के यहां शादी में घर पर ताला लगाकर गए थे। चोर ने इसका लाभ उठाते हुए घर के बाहर का नकूचा तोडक़र घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखी लोहे की अलमारी में से दो जोड़ी चांदी की पायजब, दो सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, चांदी की दो चूडिय़ा, चांदी के दो हार-फूल, मोबाइल, एलसीडी, एवं एक इंटेक्स कंपनी का मोबाइल के साथ 20 हजार रुपए की पानी की मोटर, केबल वायर, कपड़े चुरा ले गया। चोरी का पता सुबह तब चला जब गबला की पत्नी दलीबाई शादी समारोह से अपने घर लौटी इस दौरान उसने पूरा घर अस्त-व्यस्त पाया। गबला की सूचना पर थाना राणापुर में धारा 457, 380 का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि फरियादी गबला का पुत्र सुनील ने ही चोरों की तरह घर में प्रवेश किया और सारा सामान चुराकर अपने ससुराल ले गया। इसके बाद पुलिस ने चोर सुनील को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि 20 अप्रैल को रात्रि में घर पर कोई नहीं था तब वह अपने ससुराल गडवाड़ा से बाइक एमपी 45 एमडी 2162 से आया व स्वयं के मकान के दरवाजे को तोडक़र घर में प्रवेश किया और लोहे के सरिये से दो अलमारियों को तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण, नकदी 20 हजार रुपए, एलसीडी, टीवी, एक पानी की मोटर, कपड़े व घरेलू सामान चुराकर अपने ससुराल गरवाड़ा रख देना बताया। इसके बाद आरोपी सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल, डेढ़ तौले की सोने की चैन, चांदी का एक कंदौरा समेत 53 हजार 800 रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर चोरी गया शेष सामान के बारे में पूछेगी।