प्रभारी मंत्री ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

0

झाबुआ। जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की पूरी जानकारी दी। जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि जिले में वन विभाग के 10 तालाब स्वीकृत किए। ग्राम चैनपुरी थांदला को आदर्श ग्राम बनाने के लिए बनाये गये तालाबो की जानकारी दी चैनपुरी की पहाड़ी पर विधायक थांदला द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्य के प्रयासों एवं झाबुआ में हाथीपावा की पहाड़ी पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। तालाब निर्माण कार्य एवं पौधारोपण कार्य की प्रभारी मंत्री सारंग ने सराहना की। बैठक में गांवो को गरीबी मुक्त करने की जानकारी भी दी गई। अगले दो साल में जिले की चिन्हित 167 ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा एवं बीपीएल परिवारो को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर जिले की 167 ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही बैंक सखी के कार्य एवं जिले की सभी आंगनवाडी के जियोटेग होने की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी बच्चों के वजन की ट्रेकिंग करने के लिए साफ्टवेयर बनाया गया है। साफ्वेयर के माध्यम से प्रतिमाह बच्चों के वजन की ट्रेकिंग होगी, कुपोषण की ओर अग्रसर होने वाले बच्चे की जानकारी संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवायजर को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। योजना की प्रभारी मंत्री सारंग ने मुक्त कण्ठ से सराहना की। बैठक में जिले के छात्रावासों के कायाकल्प एवं जी-मेन्स में बच्चों की सफलता की जानकारी भी दी गई। जिले की जी मेन्स की सफलता के लिए प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक टीम को बधाई दी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि ग्राम उदय अभियान के दौरान प्राप्त सभी आवेदनो को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है अैार 30 मई को आवेदनो के निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। बैठक में एसपी महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, डीएफओ खरे, एडीएम दिलीप कपसे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री सारंग ने जिले को वृद्धजन,दिव्यागंजन, पंचायत सशक्तिकरण एवं निर्वाचन के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए शासन द्वारा प्रदान किये गये अवार्ड एवं शील्ड का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सराहना की। बैठक में जिले में आयोजित स्वास्थ्य शिविर, किशोरी संसद, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज दापा प्रतिबंधित करने में सामाजिक प्रयासों की जानकारी भी दी गई, स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने बीमारी से पीडित महिलाओं का इलाज करवाने के निर्देश दिये एवं किशोरी बालिकाओं को पढाई तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जानकारी देने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.