नेत्रहीन दंपत्ति की समस्याएं सुन कलेक्टर कलेक्टर ने योजनाओं का लाभ देने के निर्देश किए जारी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
आज जन सुनवाई में 47 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक नेत्रहीन दंपति शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण कलेक्टर से मिलने सभाकक्ष में अपने दो बच्चों के साथ पहुंचे। जनपद पंचायत जोबट की ग्राम पंचायत हरदासपुर के पटेल फलिया के मोहन पिता पदम व ज्ञानी पति मोहन नेत्रहीन दंपति ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को अपनी आपबीती सुनाई। दंपति की समस्याएं सुनने के बाद कलेक्टर ने शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ देने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए, तो वही कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने शासन से मिलने वाली पेंशन योजना का लाभ, शौचालय निर्माण करवाया जाना, सह रोजगार योजना से प्रकरण तैयार कर 50 हजार रुपए का लोन देने व आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त सतीशसिंह ने सहायता राशि पांच हजार रुपए नकद, कलेक्टर मिश्रा के हाथों ज्ञानीबाई को दी। साथ ही जोबट एसडीएम एस मालवीय को दंपति के घर पहुंच कर शासन स्तर से मिलने वाले लाभ में सहयोग करने के निर्देश दिए ताकि दंपति को शासन से मिलने वाली योजना का लाभ तुरंत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.