नियम विरुद्ध सरपंच का चार्ज उपसरपंच को सौंपने पर सरपंच-सचिवों ने सीईओ के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मप्र सरपंच संगठन व मप्र पंचायत सचिव संगठन ने जनपद सीईओ द्वारा नियम के खिलाफ सरपंच का चार्ज उपसरपंच को दिलाने को लेकर लामबंद हुए। इस दौरान सरपंच व सचिव संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच-सचिवों ने कहा कि 14 अप्रैल से अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ऐसी स्थिति में जनपद सीईओ द्वारा अपनी मनमानी से सरपंच का चार्ज उपसरपंच को दिलाने व वित्तीय प्रबंधन हेतु आदेश जारी किया गया है, जबकि शासन स्तर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। सीईओ से संगठन की चर्चा के दौरान बताया कि मैंने पंचायत राज अधिनियम की धाराओं के तहत यह आदेश जारी किया है। अनुसूचित क्षेत्र के सरपंच की सीट आरक्षित है ऐसी स्थिति किसी अन्य वर्ग के उपसरपंच को चार्ज नहीं दिलवाया जा सकता है। सरपंच-सचिवों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सीईओ की नियम विरुद्ध कार्रवाई आदेश को रुकवाकर सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.