किसानों को जागरूक करने निकला कृषि क्रांति रथ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भारत देश कृषि प्रधान देश है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कृषि को लाभ का धंधा बनाने को कृत संकल्पित है माता-बहनों का भी इसमें विशेष योगदान है। इसलिए कृषि क्रांति रथ यात्रा निकाल कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने रविवार को ग्राम रायपुरिया में कृषि संगोष्ठी में कृषि क्रांति रथ रवाना करते हुए कहीं। कृषि क्रांति रथ 16 अप्रैल से 2 मई तक क्षेत्र में घूमेंगे। दो कृषि क्रांति रथ रवाना किए गए जो की रायपुरिया और बामनिया क्षेत्र में सतत भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रजातियों के फलों और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका अवलोकन विधायक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किया. प्रदर्शनी की भी सराहना की गई। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, विधायक प्रतिनिधि मूलचंद्र निनामा, वरिष्ठ नेता अंबालाल मेहता, मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया,अनिल मूथा, कालुसिंह निनामा, महामंत्री प्रकाश मुलेवा, मंडी डायरेक्टर मुकेश परमार, लक्ष्मण मालिवाड़, गोविंद मुलेवा, कमलेश पाटीदार, गट्टु भाई वसुनिया आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से एनएस नासीम कृषि विभाग प्रोजेक्टर अधिकारी, जादौन कृषि वैज्ञानिक, बीएस गरवाल एसडीओ, उदा काग एसएमएस, सुरेश इनवाती वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी भी उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.