1 मई से पॉलिथीन थैली का उपयोग बंद होने के बाद

0

झाबुआ- समाधान ऑनलाइन के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एक मई से प्रदेश सहित जिले में पॉलीथिन थैली का उपयोग बंद हो जाएगा। इस संबंध में एसडीएम आरएस बालोदिया ने बताया कि पॉलीथिन थैलियां के विकल्प के रूप में कागज और कपड़े की थैलियां की उपलब्धता के लिए जिले में कार्य शुरू कर दिए। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने निर्देशानुसार जिले मे जेल मे निरूद्व कैदियो को समाचार पत्र की रद्दी से थैली बनाने का प्रशिक्षण संकल्प ग्रुप की महिलाओ द्वारा दिया गया। कैदी अब कागज की थैलियां बनाएंगे। कागज से बनी थैलियां व्यापारियो को उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.