अलीराजपुर लाइव डेस्क ॥ अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे मे आज दोपहर तनाव फैल गया..दसअसल दलित-आदिवासी युवकों के एक समूह ने आज जोबट के झाबुआ रोड पर रहने वाले “जलाल पिता शाह मुहम्मद” पर जानलेवा हमला कर दिया..गंभीर हालत मे उसे पहले जोबट के सामुदायिक चिकित्सालय एवं उसके बाद गुजरात के “दाहोद” शहर रैफर कर दिया गया जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है । जोबट के एसडीओपी ” आनंद सिंह वास्कले” ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि कल शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष “हीरालाल शर्मा” के दामाद ” बंटी पिता रुपलाल” ने भाभरा निवासी “भगत पिता सुपडिया” के साथ विवाद कर मारपीट की थी जिस पर पुलिस ने धारा 323/506 आईपीसी के तहत ” अदम चैक” पर भगत की शिकायत दर्ज की थी । आज करीब 12 बजे के आसपास अपने साथ हुई मारपीट से नाराज “भगत पिता सुपडिया” अपने भाई आजाद” एंव 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष “हीरालाल शर्मा” के दामाद बंटी डामोर से बदला लेने के उददेश से बंटी के घर पर धावा बोला लेकिन जब बंटी नही मिला तो बंटी के घर पर तोड़फोड़ की जिस पर बंटी के भाई विजय ने भगत सहित 9 लोगो के खिलाफ आयपीसी की धारा 147, 452, 294, 506, 427 के तहत मामला दर्ज करवाया ।पुलिस के एसडीओ आनंद सिंह ने बताया कि बंटी डामोर के यहाँ हमला करने के बाद बंटी डामोर की तलाश मे भगत ओर उसके साथी झाबुआ रोड स्थित बंटी के दोस्त जलाल के मकान पर पहुँचे ओर बंटी डामोर के ना मिलने पर जलाल पर गुस्सा उतारते हुऐ जानलेवा हमला कर दिया जिसमे जलाल को गंभीर चोटे आई । अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ओर एसपी अखिलेश झा ने जोबट का दोरा किया है अलीराजपुर एसपी ने बताया कि जलाल गंभीर घायल है ओर उसके परिजन उसके साथ गुजरात के दाहोद गये है उनके आते ही एफआईआर दर्ज की जायेगी..उधर जोबट मे इन घटनाओं के बाद तनाव को देखते हुऐ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है साथ ही पुलिस का दंगा निरोधी दस्ता भी जोबट में तैनात कर दिया गया है कलेक्टर-एसपी खुद जोबट मे मोजूद है ओर सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका के चलते ऐहतियात बरती जा रही है ।।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया