सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव पर निकलेगा विशाल चल समारोह, बैठक कर की रूपरेखा तैयार

0

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
सार्वजानिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि की तैयारी बड़े धूमधाम से की जा रही है जिसमें घटस्थापना दिवस पर एक विशाल चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग पर निकाली जाएगी। चल समारोह में बैंडबाजे व घोड़े पर माताजी की ध्वज लेकर चलेंगे। स्थानीय माताजी के मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नवरात्रि धूमधाम से मानाने की रूपरेखा तैयार की गई। हवन व चल समारोह में घोड़े पर ध्वज लेकर बैठने व माताजी को पोशाक चढ़ाने ध्वज चढ़ाने आरती व प्रसादी हेतु बोली लगाई गई। हवन कुंड की बोली 11 हजार रुपए, ध्वज लेकर चल ने 2500 रुपए, मंदिर पर ध्वज चढ़ाने की 2500 रुपए आदि बोली लगाई गई जिसमें धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रसादी हेतु माताजी की नौ दिन तक सुबह-सायं आरती हेतु माला चढ़ाने हेतु पोषक चढ़ाने हेतु बोली लगाई गई। अंतिम दिन 5 कुंडी हवन कुंड में बैठने मुख्य यजमान की बोली 11 हजार रुपए व अन्य चार कुंडों के लिए 2500-2500 बोली लगाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.