ओवरलोड व अवैध वाहन निकल रहे धड़ल्ले से, जिम्मेदार मौन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर थाने के सामने से आए दिन ओवरलोड वाहन सवारियां भरकर निकलते हैं लेकिन पुलिस का ध्यान न जाने इस क्यों नहीं जा पा रहा है? अक्सर जीप चालक वाहनों को सवारियों से ठूंस-ठूंस कर भरते हैं और जीपों के फुटस्टेप व पीछे दरवाजे, बोनट, कैरियर के ऊपर भी सवारियां बैठाने में जहां भी संकोच नहीं करते, पुलिस का भी उन्हें कोई डर नहीं रहता है। इसकी वजह आसानी से समझी जा सकती है। गौरतलब है कि नानपुर से ओवरलोड वाहन भरकर चलने से कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। इन दुर्घटनाओं में कई काल के ग्रास में समां चुके हैं। नानपुर थाने के सामने चेक पोस्ट का बोर्ड लगा रखा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ रस्मअदायगी की जाती है और इसका नतीजा यह है कि यहां से ओवरलोड जीप, रेत से भरे ट्रकों के साथ अन्य अवैध वाहन धड़ल्ले से निकलते हैं।
जिम्मेदार बोल
थाने के सामने लगाया गया बैरियर थाने की ओर से लगाया गया है। यह चेक पोस्ट नहीं है। वाहनों को रोककर समय-समय पर चेकिंग की जाती है।
– सीताराम उपाध्याय, थाना प्रभारी