31 मार्च तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया तो होगी कार्रवाई : कलेक्टर सक्सेना

0

झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय में मनरेगा योजना के कार्यो एवं भुगतान की समीक्षा जनपद पंचायत वार की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए कि दिव्यांगों के घर में शौचालय इस तरह से डिजाइन करके बनवाए जिससे दिव्यांगों को असुविधा न हो। इंदिरा आवास शौचालय एवं मनरेगा का भुगतान 31 मार्च से पूर्व सभी को करवाये। पेंशन का कोई भी हितग्राही पेंशन का भुगतान से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करे। 25 एवं 26 मार्च को सभी ग्राम पंचायत में आधार सीडिंग का काम एक साथ किया जाये। सेल्समैन, आपूर्ति विभाग के पोर्टल एवं सचिव, रोजगार सहायक समग्र पोर्टल पर, पेंशन विभाग के पोर्टल पर सभी के आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की सीडिंग करना सुनिश्चित करे। बैठक में योजना की समीक्षा के दोरान गूगल सीट पर गलत जानकारी भरने, खेल मैदान, शमशान घाट का निर्माण नहीं करवाने पर दिनेश ठाकुर सब इंजीनियर की सेवा समाप्ति, राजेश वाकडे एवं आशुतोष मल्होत्रा सब इंजीनियर के एक-एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने दिए। मनरेगा योजना में जॉबकार्ड धारी परिवारो को औसतन 50 प्रतिशत से कम काम देने वाले सब इंजीनियरों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना में सेवारत नियमित व संविदा शासकीय सेवको की सीआर यदि समय पर प्राप्त नहीं होगी, तो सेवा अवधि नहीं बढाई जाये। 31 मार्च तक सभी मजदूरो का भुगतान नियमानुसार करवाना सुनिश्चित करे। एक भी व्यक्ति का मजदूरी भुगतान लंबित पाया जाएगा तो संबधित अधिकारी के विरूद्ध मनरेगा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी सीईओ जनपद को निर्देश दिये गये कि 2 अप्रैल को प्रस्तावित दिव्यांग विवाह सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ले। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी सहित सीईओ जनपद एवं मनरेगा योजना में कार्यरत शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.