भगोरिया का अंतिम उल्लास चढक़र जमकर परवान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट-
सात दिनो तक अंचल वातावरण में उल्लास और मस्ती बिखेर देने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध भगोरिया पर्व का समापन रविवार को सोरवा और छकतला भगोरिया हाट के साथ हुआ। बीते सात दिनों में जिले के विभिन्न ग्रामों में भगोरिया का परवान चढ़ा जिसमे वालपुर के भगोरिया ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए लोगों के के बीच अपनी अमीट छाप छोडऩे में कामयाब रहा। भगोरिया के आकर्षण ही ऐसा था कि इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी अपने आपको इसमें शामिल होने से नहीं रोक पाए। सोंडवा तहसील के ग्राम छकतला का विदाई भगोरिया हजारों लोगों के दिलों में छा गया। छकतला क्षेत्र के नजदीक गुजरात की सीमा लगी होने के कारण भगोरिया में गुजरात की झलक देखने को मिली। अमूमन गुजरात की शैली पर थिरकते ग्रामीण बिंदास अंदाज में खुले मन से भगोरिया पर्व में झूम रहे थे। रविवार को अल सुबह से ही भगोरिया में शामिल होने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से युवक युवतियों ने समूह बनाकर ग्राम के बाहरी हिस्से में डेरा डालना आरंभ कर दिया था और फिर धीरे-धीरे मांदल की थाप पर थिरकते हुए बाजार में आने लगे। भगोरिया की मस्ती सरोबार होते हुए विभिन्न नर्तक दलों ने अपने अपने क्षेत्रों की छठा बिखेरी। नृत्यक दलों ने अलग अलग पोशाक पहनकर मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर आकर्षक नृत्य करते हुए भगोरिया में आने वाले सैलानियों का मन मौह लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.