कस्बे में चोरी की वारदातों से लोगों में आक्रोश पनपा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाड़ा कस्बे में आए दिन लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और अपने आप में असुरक्षित महसूस करते है। रविवार दरमियान रात राणा कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ी निलेश राठौड़ की महुआ से भरी आइशर गाड़ी पर से पटिए निकाल कर 30 कट्टे महुआ पर चोरों ने बड़ी सफाई से हाथ साफ किया, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार बताई गई है। इसकी सूचना आज सुबह निलेश राठौड़ ने थाने पर दी। रविवार शाम को निलेश राठौड़ ने गाड़ी लोड करवाई और रात 12 बजे तक देखा गाड़ी में भरा हुआ माल सलाम था। रात में बिजली के खंभे के नीचे गाड़ी खडी थी और बिजली के पोल पर दो हैलोजन भी चालू थे पास मे ही गांधी स्मारक पर पुलिस का गश्त पाइंट है रात में गश्त के लिए पुलिस के जवान भी यही पर बैठते है, फिर भी चोरों ने नगर के बीच घटना को अंजाम दे दिया। अंदाजा लगा सकता है कि कट्ठीवाड़ा पुलिस किस तरह रात में निगरानी करती है। अन्तिम गुप्ता कहते है कि कट्ठीवाड़ा थाने के अन्तर्गत 62 गांव आते है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कट्ठीवाडा पुलिस की है पर यहां तो थाने पर कस्बा ही सुरक्षित नहीं है। संतोष राठौड़ कहते है कि आए दिन चोरी की घटनाएं नगर के मध्य में हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है। राठौड़ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर स्टाफ परिवर्तन की मांग रखेंगे। समाजसेवी पारसिंग बारिया ने कहा कि एसपी को आवेदन देकर मांग करेंगे कि पहले की तुलना में वर्तमान मे थाने पर स्टाफ काफी कम है रिक्त पदों को भरा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.