राष्ट्र के महानायक चंद्रशेखर आजाद की कांग्रेसियों ने मनाई पुण्यतिथि

0

झाबुआ। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 86वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात: 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलित किया तथा कांग्रेसियों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित किए। सभी कांग्रेसियों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्यो को याद करते हुए उन्हें देश का महान क्रांतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। चन्द्रशेखर आजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिए थे हमं भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासिस्टवाद से मुकाबला करना है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा ने कहा कि देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजों से लडक़र राष्ट्र के नाम अपना पूरा जीवन बलिदान दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा (आजाद नगर) ग्राम में गुजरा। वे बचपन से ही आदिवासियों के साथ पले बढ़े हुए तथा उनके साथ खूब धनुष बाण चलाये। उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने भाषण के माध्यम से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद अविनाश डोडियार ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर राष्ट्र की सेवा में युवाओं को आगे बडक़र आने का आव्हान किया। इस अवसर पर सुभाष व्यास द्वारा अपनी चिरपरिचित कविता द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने किया एवं आभार जिला प्रवक्ता हर्ष भट ने माना। वहीं शहर कांग्रेस द्वारा प्रात: 10.30 बजे स्थानीय आजाद चौक पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजय पांडे, राजेन्द्र अग्निहोत्री, सायरा बानो, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, मनीष व्यास, ऋषि डोडियार, दीपक डोडियार, विजय भाबोर, बबलु कटारा, पार्षद रशीद कुरैशी, धुमा डामोर, कांग्रेस नेता रिंकु रूनवाल, हर्ष जैन, निखील सेठिया, मुकेश शर्मा, अब्दुल कालम, वसीम सैयद, अमरू, धर्मेन्द्र, प्रदीप परमार, रवि अजनार, निलेश मचार, किशन मचार, विक्की मुवेल, योगेन्द्र खराडी, निरज मकवाना, खेमराज वसुनिया, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.