झाबुआ। 17 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की महापंचायत के बाद चालक-परिचालक ने शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के चलते बुधवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे वह आंशिक धरना दिया व आरटीओ एपी श्रीवास्तव नहीं मिलने के पश्चात चालक-परिचालक संघ के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अम्बाराम पाटीदार को सोंपा, जिसमें चालक-परिचालकों के परिवारों को 1 रुपए किलो गेहूं, 1 रुपए किलो चावल, उनके बच्चों के लिए विशेश छात्रवृत्ति योजना, निजी वाहन खरीदने के लिए सरकारी लोन व 40 फीसदी सब्सिडी, आकस्मिक या दुर्घटना पर मौत होने पर मुख्यमंत्री चालक-परिचालक कल्याण कोष से 2 लाख रुपए की त्वरित सहायता व गंभीर बीमार पर परिवार के सदस्यों का 3 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आरटीओ पर चालक-परिचालकों को पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाने की बात कहीं गई थी। इसी के मद्देनजर जिले के सभी चालक-परिचालकों ने आरटीओ पर अपना पंजीयन करवाने के लिए पिछले एक वर्ष से दस्तावेज दे दिए हैं लेकिन आरटीओ के आज तक पंजीयन नहीं दिया है। आरटीओ की उदासीनता के चलते शासन की कल्याणकारी योजनाओं का चालक-परिचालकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है आदि योजनाओं का लाभ देने की मांग की गई। इस दौरान चालक-परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष सैयद सोनू अली, हाजीलाला, गणेश गाहरी, रइस खां, सोरभ पोरवाल, भीमा दवे, दिनेश राठोड़ मौजूद थे।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
Next Post