15 तक झाबुआ-रतलाम रोड निर्माण शुरू नहीं करने पर करेंगे चक्काजाम

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
झाबुआ-रतलाम मार्ग की कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है। दस दिन पहले बस चालक परिचालक संगठन द्वारा एसडीएम सीएस सोलंकी को ज्ञापन देकर रोड ठीक करने की मांग को लेकर 15 फरवरी को चक्काजाम करने की बात कही थी जिसके बावजूद भी प्रशासन नहीं जागा। संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि संगठन ने तैयारियां कर ली है। यदि 15 फरवरी तक काम चालू नहीं हुआ तो झाबुआ-रतलाम मार्ग के मध्य चक्काजाम किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है किंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। संगठन के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी इस चक्काजाम को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी कर दिए है। क्योंकि इस मार्ग से गुजरने वाला हर वाहन चालक परेशान है किंतु फिर भी प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस परेशानी को देखते हुए सभी ने निर्णय लिया की चक्काजाम के माध्यम से ही प्रशासन जागेगा।
अधिकारियों की जुबानी-
हमारे द्वारा मप्र रोड डेवल्पमेंट के प्रबंधक को पत्र लिख कर बस संगठन के चक्काजाम के बारे में अवगत करवाया है और रॉ-मैंटेनेंस का कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने जल्द ही कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया है।
-सीएस सोलंकी, एसडीएम
रोड का रिपेयरिंग कार्य दो से तीन दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही मेरे द्वारा ठेकेदार को पूरा रोड दिखाकर, क्या-क्या कार्य करना है यह भी बता दिया गया है। टेंडर व अन्य सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है। दो से तीन दिन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
-जेएस डामोर, सहायक महाप्रबंधक,सड़क विकास निगम मप्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.