स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती को नहीं मिला इलाज, घर पर हुई डिलीवरी नवजात शिशु की मौत
अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की EXCLUSIVE रिपोर्ट-
नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक गर्भवती महिला अपने पति और जेठानी के साथ चेक-अप के लिए पहुंची तो पहले तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को अपशब्द कहे और बजाय इलाज करने के उसे बैरंग लौटा दिया। घटना के बाद प्रेगनेंट महिला रोशनी के पति धर्मेन्द्र महेश्वरी ने बताया कि डॉक्टर अभय राय को बड़वानी करवाए गए इलाज की फाइल बताई तो उसने कहा कि इसे कागज को ताबीज बनाकर अपने गले में पहन लो और अपशब्द कहे और भगा दिया। इसके बाद पैदल जा रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे घर पर डिलीवरी करवाई गई जिससे नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साएं परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डॉक्टर से महिला का इलाज नहीं करने का कारण पूछा। डॉ. अभय राय ने उल्टे परिजनों से कहने लगा कि किसी ने थाने पर रिपोर्ट की तो मैं आत्महत्या कर लूंगा जिसकी समस्त जवाबदारी परिजनों की होगी। घबराए परिजन तहसीलदार के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद महिला रोशनी महेश्वरी को इलाज के लिए अलीराजपुर रेफर किया गया। अब परिजनों को डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है। गौरतलब है कि डॉ. अभय की कार्यप्रणाली व व्यवहार से मरीज अक्सर परेशान रहते हैं कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है, यहां तक की डॉक्टर की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक पर की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई जिससे नानपुर वासियों में रोष है। नानपुर के रहवासियों ने डॉ. अभय राय को हटाने की मांग की है। वही पीडि़ता के पति धमेन्द्र महेश्वरी ने थाने पर एक आवेदन दिया जिसमें डॉ. अभय राय पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
जिम्मेदार बोल-
मेरे पास इलाज करवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 12 बजे महिला व उसके परिजन आए थे, मैंने जब उन्हें गर्भवती महिला को भर्ती करने की सलाह दी तो वे घर चले गए। मैंने कोई अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच यहां से हटाना चाहते हैं। परिजनों के आरोप सरासर गलत है।
– डॉ. अभय राय, नानपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी