शीतला माता मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा व कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
खट्टाली से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पलासदा में शीतला माता मंदिर प्रांगण में भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल समारोह संपन्न हुआ जिसमें कन्या भोज का कार्यक्रम भी था। इस अवसर पर लगभग एक हजार कन्याओ ने भोज किया ग्राम पंचायत के सरपंच मुलेश बघेल ने उपस्थित कन्याओं का अभिवादन कर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी-महिलाएं व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान ने सक्रियता से सहभागिता की वह उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। चौहान ने इस अवसर पर अपनी और से मंदिर में कलर करवाने व मंदिर परिसर में टाइल्स लगवाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित जन समुदाय ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच व उपस्थित ग्रामीणों की पहल पर चौहान ने जिला पंचायत निधि से नवीन हैंडपंप खनन करने की घोषणा की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रमेश मेहता ने भी सहभागिता की वह ग्राम पंचायत के प्रयासों की सराहना की एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे, नारायण प्रजापत, गोपी कृष्ण नगवाडिया, राधेश्याम मालानी, कैलाश परवाल, दिलीप परवाल, संजय लड्ढा, संजय राठौड़, मुकेश राठौड़, शुभम मेहता, विजय मालवी, अजय मालवी, जयेश मालानी सहित राठौर समाज, माहेश्वरी समाज, कुम्हार समाज व जैन समाज आदि के नागरिकगण उपस्थित थे। मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्राम पलासदा के ग्रामीण व वनवासी भाई उपस्थित थे। जिन्होंने भी उक्त कार्यक्रम की सराहना की उक्त कार्यक्रम में बालक हायर सेकंडरी का पूरा स्टाफ कन्या हाईस्कूल का पूरा स्टाफ पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के पंचायत प्रतिनिधि पलासदा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। क्षेत्र के विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सरपंच भारत, सरपंच भेरुसिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने मंदिर परिसर में उपस्थित ग्रामीणों से व पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।