संयुक्त अतिथि शिक्षकों नियमितीकरण को लेकर हुए लामबंद

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
संयुक्त अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 21वें दिन भी जारी रही। इसी कड़ी में अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी से पीपली चौराहा, गांधीचौक, आजाद चौक होते हुए तहसील कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली तथा तहसीलदार बीएस निनामा को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने एक सूत्री नियमितिकरण की मांग रखी, जिसका वाचन ज्योति पंवार ने किया। जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष विनोद बैरागी ने बताया कि आज 21वें दिन तिरंगा यात्रा ज्ञापन के द्वारा शासन को हमारी मांगो से अवगत कराया है। यदि जल्द ही हमारी मांग पूर्ण नही होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनसिंह मेड़ा ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नही होती है, तब तक धरना स्थल पर डटे रहेंगे। तिरंगा रैली में सैकड़ों अतिथि शिक्षक शामिल हुए व जोशीले नारों से पूरा थांदला गूंजायमान कर दिया। रैली में नाहरसिंग राणा, भानू भाबर, धर्मेन्द्र राठौर, गोविंद कआरा, प्रकाश मुणिया, नारायण, रायमल पारगी, आशीष बसौड़, सुनील, सन्नू, देवेन्द्र, कांतिलाल, अनिल एवं सैकड़ों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। महिला अतिथि शिक्षको में सरोज गौतम, किरण सिंह, एत्री डामोर, प्रेमलता वसुनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.