प्रभारी कलेक्टर के चौधरी ने निरीक्षण कर मेडिकल करवाकर दिए कार्रवाई के आदेश

0

झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने दूधी उमरकोट भूराडाबरा, डुंगलापानी, कोदली, छापरी, सदावा, उकाला, भांडकुआ, माछलिया, झिरी इत्यादि स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ जो शिक्षक एवं भृत्य ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये गये उन शिक्षको एवं भृत्य का मेडीकल परीक्षण करवाने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने बीईओ को दिए। निर्देशानुसार धुमसिंह भूरिया सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला झिरी, धन्ना लाल निनामा भृत्य शासकीय माध्यमिक शाला झिरी एवं रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय माछलिया के कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर शराब के नशे में पाये जाने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड रामा ने थाना प्रभारी कालीदेवी को मेडीकल परीक्षण करवाने के लिए कालीदेवी थाने में आवेदन दिया एवं थाना प्रभारी को संबंधित शिक्षक एवं भृत्य को मेडिकल परीक्षण के लिए सौंपा। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, संयुक्त कलेक्टर वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरएस जमरा, डीपीसी एलएन प्रजापति सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
अनुपस्थित शिक्षक होंगे निलंबित
अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित रहने पर शिक्षक गोपाल बामनिया, प्राथमिक विद्यालय राछवा, प्रतापसिंह अजनार एवं उदयसिंह गामड सहायक शिक्षक राछवा, रमेश भूरिया शिक्षक भूराडाबरा, राजेश सोलंकी शिक्षक डुंगलापानी शिक्षक रमिला डामोर दूधी (उमरकोट) नानसिंह देवलिया प्राथमिक विद्यालय झिरी, शिक्षक धूमसिंह भूरिया झिरी, लिपिक अमित परमार, उमा विद्यालय उमरकोट शिक्षक पूनम बारिया उमरकोट को निलंबित करने के लिए कार्यवाही करने के लिए प्रभारी कलेक्टर चौधरी ने निर्देश दिए एवं तीन भृत्य माछलिया, उमरकोट एवं झिरी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये।
आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति दयनीय-
प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने स्कूलों के निरीक्षण के साथ ही आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण भी किया। आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन की स्थिति दयनीय पाये जाने पर क्षेत्र की सभी आंगनवाडी सुपरवायजरों को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए।

होगी सख्त कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरएस जमरा ने बताया कि प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने आज स्कूलों के निरीक्षण के साथ ही आंगनवाडी केन्द्रो दूधी ,उमरकोट,भूराडाबरा, डुंगलापानी, कोदली, छापरी, सदावा, उकाला, भाण्डकुआ, माछलिया, झिरी का निरीक्षण भी किया। आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन की स्थिति दयनीय पाये जाने पर सभी आंगनवाडी कार्यकत्ताओं की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी एवं आंगनवाडी सुपरवायजर कविता बेनल के विरूद् भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.