विधायक 75 हितग्राहियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आज देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराजसिंह की काम करने वाली भाजपा सरकार स्थापित है जो रात दिन देश-प्रदेश के विकास के कार्यो में लगी हुई है। आज प्रधानमंत्री देश के गरीबों को रोटी, कपड़ा, मकान व उनका विकास सुनिश्चित करने में लगे हुए है। कांग्रेस के जमाने में पूरे जनपद क्षेत्र में 100 से 50 इंदिरा आवास आते थे पर आज हमारी सरकार पंचायत स्तर पर इतने आवास उपलब्ध करवा रही है। आज मैं ग्रापं टेमरिया के गांव पंथबोराली में 75 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति के पत्र सौंप रही हूं। यह एतिहासिक उपलब्धि है जो लगती दिवा स्वप्न सी है पर गांव में हकीकत के रूप में उतर रही है। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने पंथबोराली में हितग्राहियो को आवास स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कही। विधायक भूरिया ने कहा अब आप फोटो दिखाओ और राशि सीधे खाते में प्राप्त करो। चोरबोराली के लोग भले ही मुझसे नाराज रहे, मुझे वोट न दे पर याद रखे काम में मैं ही आ रही हूं और आगे भी मैं ही आउंगी। मेरा अनुरोध है कि आप आदर्श गांव बनाए, आदर्श नागरिक भी बने। हम आदर्श सरकार और आदर्श प्रशासन देंगे। जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि मूलचंद निनामा ने कहा हम रात दिन गरीबों की चिंता करने वाले जनप्रतिनिधि है न भ्रष्टाचार करेंगे और न भ्रष्टाचार करने देंगे। आप निडर होकर निर्माण कार्य करे। आपके गांव में सडक़ की कमी है। सडक़ निर्माण हेतु जपं पेटलावद से 5 लाख रूपए की राशि देंगे। जिला भाजपा उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट ने कहा सरकार और संगठन लोगो की सेवा में सतत लगी है। हम आधी रात को भी जनता की सेवा करने के लिए उपलब्ध है। गौरतलब है कि ग्रापं टेमरिया में कुल 104 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें 75 पंथ बोराली में है। प्रति आवास पर 1 लाख 20 हजार की राशि निर्माण हेतु, 18 हजार मनरेगा के अंतर्गत मजदूर की राशि और 12 हजार शौचालय की राशि है। जो कुल 1 लाख 50 हजार रूपए प्रति आवास रहेगी। विधायक भूरिया ने ग्राम टेमरिया में 6 लाख की लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में सरपंच भेरूलाल चरपोटा, उपसरपंच रामचंद्र डांगी, रामगढ़ के सरपंच, पंच नानूराम, भरतलाल, बद्रीलाल एवं कई ग्रामीणजन मौजूद थे। संचालन मीडिया प्रभारी जितेंद्र मेहता ने किया। आभार सचिव प्रेमचंद दायमा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.