Trending
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
- जल जीवन मिशन की कार्यशाला में जल प्रदाय योजना पर चर्चा की
- महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
- बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार एंबुलेंस घर में घुसी
चन्दशेखर आजाद नगर (भाबरा) कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक सम्मेलन हुआ। इस दौरान जोबट विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि प्रतिवर्ष प्राचार्य के निमंत्रण पर हम आते हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है जहां हमारी बेटियां पढ़ा रही है वहां की स्कूलों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ा हूं तो फिर क्यों इस स्कूल का विकास नहीं होगा। मैंने पुरानी स्कूल भवन की जगह आज 26 लाख से बने भवन का लोकार्पण किया। साथ ही विधायक जावर ने कहा कि जो बहुत पुराने भवन दिख रहे हैं, इसे भी मैं जल्द ही नए भवन में तब्दील करवा दूंगा, जहां आप लोग बैठे है वहां टीनशेड लगा दिया जाएगा। साथ ही इसी स्कूल में पढ़ी छात्रा पिंकी को पांच हजार रुपए देने की घोषणा की गई गौरतलब है कि पिंकी का बीडीएस में चयन हो चुका है और वह इंदौर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। इसी स्कूल को कर्नाटक राज्य में नृत्य में प्रथम स्थान दिलवाकर स्कूल को गौरवान्वित करने पर दल को दस हजार देने की घोषणा विधायक डावर ने की। साथ ही 12वीं म सीमा कालूसिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा लेपटॉप दिए जाने पर बधाई देते हुए सीमा को पांच हजार देने की घोषणा करते हुए कहा कि जब तक इस विधानसभा का विधायक रहूंगा तब तक इस स्कूल में अजजा 75 प्रतिशत व सामान्य 85 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्राओं को मेरी ओर से हर साल पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने कहा कि आप लोग भी पिंकी जैसी पढ़ाई करे आज पिंकी को मंच पर जो सम्मान मिला है, ऐसा सम्मान आप लोगों को भी मिले परंतु इसके लिये आपको अच्छी पढ़ाई करनी होगी। पिंकी के पिता को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेटी को आज पढ़ाकर स्कूल का नहीं बल्कि बेटियों का नाम रोशन हुआ है। स्कूल में वार्षिकोत्सव इसलिए मनाते हैं कि ताकि आपको अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले और स्कूल में मंच के माध्यम से अपने अंदर छिपी बाहर लाए, ताकि बालिकाओं की यह प्रतिभा उन्हें जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलवा सकती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि विधायक माधौसिंह डावर जहां भी स्कूलों के प्रोग्राम में जाते हैं वहां कुछ न कुछ जरूर देते हैं। मुझे कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का अनुशासन देखकर बड़ा अच्छा लगा स्टाफ की मेहनत व लगन के चलते छात्राएं आज जिले में नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों मे अपना हूनर बताकर खिताब जीत रही है। साथ ही अग्रवाल ने पिंकी को एक हजार रुपए का इनाम भी दिया। इसी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने पिंकी को 500 रुपए इनाम दिया व स्कूल की जमकर तारीफ की। प्राचार्य विनोद कुमार कोरी ने कहा कि स्टाफ की कोई कमी नहीं है परन्तु स्कूल की कुछ मांगे विधायक के समक्ष रखी जिसे विधायक डावर ने पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्राओं ने तात्कालिक भाषण, सुगम संगीत, अंताक्षरी, प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मनीष शुक्ला, अजय जायसवाल, नितिन शाह, मनोहर लाल गौड़, प्राचार्य विनोद कोरी, जयंतीलाल गोयल, जगदीश डावर, रमेश डावर, पीएन नागर, देवेंद्र बैरागी, राजेंद्र बैरागी, ताहेर कुरैशी, सुधा डावर, राहबाई कनेश, वंदना बारिया, मीरा मीरा डावर, शकुंतला सोनानी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र बैरागी ने तथा आभार प्राचार्य कोरी ने माना।