अंडर ग्राउंड मोटर-पाइप, केबल डालकर कर रहा था विद्युत चोरी

0

विद्युत मंडल की टीम ने मशीन बुलवाकर मोटर निकलवाई और जब्त की।
विद्युत मंडल की टीम ने मशीन बुलवाकर मोटर निकलवाई और जब्त की।
- ग्राम तारखेडी से ही विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर बाइक की जब्त।
– ग्राम तारखेडी से ही विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर बाइक की जब्त।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अंडर ग्राउंड मोटर-पाइप और केबल डालकर की जा रही थी विद्युत चोरी ऐसा ही एक मामला ग्राम तारखेडी में देखने में आया जहां 5 एचपी की सिंचाई मोटर को विद्युत चोरी कर चलाया जा रहा था, जिसका किसी को पता नहीं चले। इस प्रकार से विद्युत चोरी की जा रही थी। इसके साथ ही बिजली का बिल नहीं भरने पर विद्युत मंडल ने मोटर साइकिल जब्त कर ली। ग्राम तारखेडी निवासी चंपु हीरा लोधा ने अपने खेत पर 5 एचपी की विद्युत मोटर और पाइप लाइन सहित केबल अंडरग्राउंड जमीन में कर दी और विद्युत पोल तक केबल को जमीन के अंदर लाकर विद्युत पोल से डायरेक्ट कनेक्शन ले लिया। इसकी किसी को भनक नहीं लगी किन्तु जब बुधवार को विद्युत मंडल की वसूली टीम वसूली तहसीलदार और एई वीरेंद्र सिंह सोलंकी के साथ तारखेड़ी पहुंची जहां पर चंपु हीरा का घर का बिल 16 हजार रूपए बाकी था उसकी वसूली के लिए टीम उनके घर पहुंची तो विद्युत मंडल की टीम को देखकर वह घर से गायब हो गए जिस पर टीम ने उनके खेत पर जाकर जांच पड़ताल की। क्योंकि उन्होंने पिछले वर्ष विद्युत मोटर के लिए अस्थाई कनेक्शन लिया था किन्तु इस बार नहीं लिया तो टीम ने जांच की।
जिस पर उन्होंने पोल पर एक केबल देखी जिसके सहारे उस केबल को खरीदते हुए उस स्थान तक पहुंचे जहां चंपु ने मिट्टी के अंदर दबा कर एक मोटर और पाइप लाइन बिछा रखी थी। इस प्रकार विद्युत मंडल की टीम ने अलग तरह की विद्युत चोरी पकडी। इसके बाद सोलंकी ने रायपुरिया से मशीन बुलवाकर अंडरग्राउंड मोटर को निकलवाया और अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही ग्राम तारखेडी में एक ओर व्यक्ति कांतिलाल गडलाल का 24 हजार का बिल बकाया होने से उसकी मोटर साइकिल जब्त कर के ले आए। इस संबंध में अतिरिक्त वसूली तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सोलंकी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि लंबे समय से बिल बकाया है जिसकी वसूली की जा रही है जिसमें विद्युत चोरी का अजीबों गरीब प्रकरण भी सामने आया। वही बिजली का बिल नहीं भरने पर एक मोटर साइकल भी जब्त की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.