झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
एक समय निर्मल ग्राम घोषित होने वाली खवासा ग्राम पंचायत अब अपने ही उस तमगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन को ठेंगा दिखाती प्रतीत हो रही है। महीनों से जाम पड़ी नालियां ग्राम पंचायत के उदासीन होने का प्रमाण दे रही है। गांव के कई मोहल्ले की नालियों की पिछले कई महीनों से सफाई तक नहीं हुई है जिनके कारण गंदगी फैली हुई है। गंदगी से पटी नालियां कई बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। सफाई नहीं होने से नालियों में जमा गंदगी सडक़ों पर आ जाती है जिससे रहवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
रहवासी खुद करवा रहे सफाई-
