मेघनगर- वनेश्वर मारूति नंदन कुठीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में गणेशजी, श्री लक्ष्मीजी, श्री महासरस्वतीजी, श्री अंबेमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवी वर्षगांठ के तहत चल रहे धार्मिक आयोजन में रात्रिकालीन कार्यक्रम बुधवार रात्रि को रामकुमार लख्खा की संगीतमय भजन संध्या में हजारांे लोगांे ने आनंद उठाया। बच्चों ने मेले का भी आनंद लिया। भजन संध्या मेला व प्रतिदिन दोपहर में चल रहे भंडारे में हजारो की उपस्थिति नीत नए आयाम रच रही है। वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति, पप्पू भैया मित्र मंडल, चुन्नु भैया मित्र मंडल के संयोजन में व श्रीरामदासजी त्यागी टाटवाले बाबा, मंहत मुकेशदासजी महाराज व चिंतामणी महाराज की उपस्थिति संरक्षक के रूप में नियमित मिल रही है।
जय जय बजरंग बली, गूंजे गली गली –
रामकुमार लख्खा ने जैसे ही प्रवेश किया पांडाल कर्तल ध्वनि से गूंज उठा। श्री गणेष वंदना पश्चात उन्होंने जय जय बजरंग बली, गूंजे गली गली, राधे राधे गोविन्द राधे राधे, शिर्डी वाले सांई बाबा मेरी बिगड़ी बना दो, जय जय बम भोला, जैसे भजन प्रस्तुत किए तो श्रोता झुम उठे। समाजसेवी पूरणमल जैन, श्रीमती वीणा देवी जैन, सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), श्रीमती सीमा जैन, रिंकू भैया, जैकी जैन आदि परिवार जनो सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भजनों पर रामकुमार लख्खा को अच्छी दाद दी।
मेले में बढ़ रही उपस्थिति –
फुटतालाब में मंदिर के एक छोर पर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं तो दूसरी छोर पर भव्य मेला लोगे को आकर्शित कर रहा है। बुधवार को षाम ढलते ही मेले में भीड जुटना षुरू हुई तो देर रात्रि तक यही सिलसिला जारी रहा। परवलिया, रंभापुर, थांदला, झाबुआ, अगराल, राणापुर सहित ग्रामीण व कस्बाई अंचलों से हजारों लोग मेले का लुत्फ उठाने आ रहे है। बच्चों में खिलौनों के प्रति विशेश आकर्शण देखने को मिल रहा है तो झुला, चकरी सहित खान पान की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड एकत्रित हो रही है। माहीनूर, सबीहानूर, नैनो, अंकित, मानवी, नव्या, रालिया, राजु, मनिया, गीता आदि बच्चों की ट्रेनांे में घुमते हुए मेले का आंनद ले रहे है तो सभी मुक्त कंठ से आयोजकगणों की सराहना भी कर रहे हैं।
महावीर जयंती की दी बधाई –
गुरुवार को अहिंसा परमांे धर्म के प्रेरक व जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती भी धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। फुटतालाब में सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन परिवार द्वारा रखा गया। श्री जैन ने पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंहिसा, करूणा व प्रेम को जीवन का मूल मंत्र बनाते हुए महावीर स्वामीजी के जीवन को प्रेरणादायी बताया।
आज के कार्यक्रम –
धार्मिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात्रि को नीतिन बारोड द्वारा आदिवासी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी व दोपहर में भंडारा होगा। मेले का नियमित जारी रहेगा।