प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजन बदवास

0

unnamed-50 झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
ग्राम केलकुआं की रहने वाली जनता पति राधू दाहमा को प्रसव दर्द हुवा प्रसव के लिए सोमवार को दोपहर 3 बजे काकनवानी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने कहा कि आपरेशन केस है पहले भी डिलेवरी आपरेशन से हुई थी। इसलिए आप इसे पेटलावद ले जाओ करीब 5 बजे जनता को लेकर पेटलावद गए। मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर डिलेवरी हुई तथा बालक का जन्म हुआ। अचानक जनता को ब्लड चालू हो गया तथा उसे इंदौर के लिए रेफर किया गया, किन्तु रास्ते में बदनावर पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। परिजन वापस पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए मगर डाक्टर ने इंकार कर दिया। परिजन महिला का शव लेकर केलकुआ पहुंचे। पति द्वारा इस मामले की सूचना रंभापुर चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस बारे में महिला के पिता लिमजी पिता धन्ना डामोर अगासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता को प्रसव पीड़ा हुई पीड़ा के बाद काकनवानी ले गए किन्तु वहां से पेटलावाद लेजाने के लिए कहा एंबुलेंस वाले को 700 रुपए दिए तक कही जाकर पेटलावद छोड़ा। मंगलवार को बच्चे का जन्म हुआ, किन्तु मेरी बेटी को खून शुरू हो गया और उसे इंदौर रेफर कर दिया और रास्ते में उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी रंभापुर हिमांशु चौहान ने पति की सूचना के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है तथा पीएम के लिए महिला के शव को मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.