श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे भक्त, ज्ञान यज्ञ में पहुंचे हजारों

0

7झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शंकर मंदिर में होने वाले ज्ञान यज्ञ में नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में भाव विभोर हो रहे है। मंगलवार को भगवान के आयोजन में रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय संत ज्ञानंनद गिरी द्वारा भागवतजी की 8वां स्कनंद प्रस्तुति में रामजन्म के बारे में बताया। इसी तारतम्य में शंकर मंदिर पांडाल को आयोध्या नगरी की तरह सजाया गया। दोपहर 2 बजे रामलखन सीता की झांकी पांडाल में पधारी उनका उत्सव महिला मंडल द्वारा फूलों से स्वागत किया गया। साथ ही श्रीराम व सीता का विवाह उत्सव सम्पन्न हुआ व विदाई गीत के साथ 9वां स्कंनद प्रारंभ किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व मंगलवार शाम से तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो की प्रस्तुति अनिरूद्ध मुरारी बापू द्वारा दी जा रही है। आयोजन समिति मोनीबाबा व नगर की समस्त धार्मिक जनता के साथ उत्सव महिला मंडल पूर्ण चाक चौबंद व्यवस्था को बनाए हुए है जिसमें प्रायोजन भोजन आरती, प्रसादी प्रभावना व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.