सरस्वती वंदना के साथ वार्षिकोत्सव की हुई उत्कृष्ट स्कूल में शुरुआत

0

img-20170110-wa0024झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में वार्षिक उत्सव का का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेन्द्र नायक थे। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शकुंतला शंखवार एवं विशेष अतिथि प्राचार्य ओंकारसिंह मेड़ा थे। कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई इसमें संगीत भी विद्यालय के छात्रों द्वारा दिया गया। संस्था के प्राचार्य पीटर रेबेलो द्वारा विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं की शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विशेष अतिथि मेड़ा, शंखवार, मुख्य अतिथि डॉ नायक ने अपना उद्बोधन दिए। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल एवं चार्ट्स की प्रदर्शनी का का उद्घाटन हुआ। इसके पश्चात रांगोली एवं मेहंदी कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में पहली बार व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अतिथि एवं निर्णायकों ने विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साहित्य विभाग अंतर्गत वाद-विवाद, भाषण, तात्कालिक भाषण, निबंध, श्लोक पाठ एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता साहू द्वारा किया गया। संचालन मोहनसिंह सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमआर मालवीय डॉ केके श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.