मेघनगर में चर्चा का विषय बनी “अगर करोंगे खुले में शोच तो जल्दी दी जाएगी मौत”

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट
नगर के चर्चित स्थल कहे जाने वाले साईं चौराहे पर नगर परिषद मेघनगर द्वारा एक स्वच्छ भारत अभियान के तहत कन्या छात्रावास की दीवार पर एक बेतुका स्लोगन लिखा गया की अगर करोंगे खुले में शोच तो जल्दी दी जाएगी मौत नगर परिषद मेघनगर के इस बेतुके स्लोगन के बाद नगर में इस बात को लेकर लोगों में चर्चा चल रही है। नगर परिषद का यह कैसा स्लोगन है कि खुले में शोच करने वाले को दी जाएगी मौत। इस बात का ख्याल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन भी नहीं आया होगा और ऐसे में नगर परिषद मेघनगर की खुले में शोच करने वाले को ऐसी सजा का फरमान जारी करना चर्चा का विषय है खुले में शोच की यह कैसी सजा? यह बात नगर में आज चर्चा का विषय बनी हुई है, इस बात को लेकर नगर परिषद सीएमओ प्रमोद तोशनीवाल पर जब बात की गई तो बताया गया कि बात सही है जल्द दी जाएगी मौत लिखा हुआ है, दिखवाता हूं पेंटर की गलती है या प्रिंट करने वाले की गलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.