एसपी जनसंवाद में बोले- पुलिस हर फरियादी की सुने और उनकी मदद करे

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
बालिका सशक्तिकरण क्रार्यक्रम के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने रायपुरिया थाना परिसर में जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें मिलकर झाबुआ की तस्वीर बदलने के लिए बालिकाओं को शिक्षा दिलवाना होगी। संवाद के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्या जानी। उन्होंने कहा कि मुझे जुकाम-फीवर था फिर भी मैं यहां आया हूं। मेरा कोई यहां रिश्तेदार या मेरी जमीन-जायदाद इस जिले में नहीं है लेकिन में यहां की बालिकाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं। जिले के लडक़ी या जिनकी हाइट अच्छी है, उसके लिए हम प्रयास करेंगे की वह पुलिस की नौकरी में अपनी सेवाएं दें। इसके लिए हम तैयारियां भी करवाएंगे। मैंने एक ये पहल की है, झाबुआ जीले ने साथ दिया तो झाबुआ की तस्वीर बदलकर सामने आएगी। जब परेशान होता है तभी कोई थाने पर आता है उन्होंने रायपुरिया पुलिस को कहा कि हर फरियादी की सुनो उनकी मदद करो। एसपी साहब के संबोधन से ये अंदाजा लगाया गया की जिले में पुलिस की स्थति और कार्यप्रणाली को बदलने का प्रयास उनका है। कार्यक्रम में पेटलावद एसडीओपी आरआर आवासीय, थाना प्रभारी एमएल भाबर, सरपंच सुखराम मेडा, पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, लवेश स्वर्णकार, गोमतीलाल पाटीदार, सुरेंद्र पंवार, नगर सेठ प्रकाश कोटडिया, ग्रामीण प्रकाश लक्ष्मीनारायाण पाटीदार (रामनगर) राधेश्याम पंडित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.