Trending
- नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण में गहरे गड्ढे से दुर्घटना का खतरा
- जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मेलन हुआ
- अनाज व्यापारी संघ थांदला के चुनाव हुए संपन्न
- जनजाति गौरव दिवस से पहले आलीराजपुर में ‘बिरसा गौरव यात्रा’ का उत्साह: चार रथों से हो रहा जन जागरण
- आदिवासी विकास परिषद द्वारा विशाल आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन किया, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार गरजे
- ऐसे कैसे होगा गरीबों का इलाज, आयुष्मान कार्ड संबंधित को देने की बजाय फेंके जा रहे
- सेजगांव पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
- थाने में ग्रामीणों ने आवेदन सौंप कहा-कुछ लोग झूठ फैलाकर फूट डालने की कोशिश कर रहे
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- नये वर्ष में प्रवेश के साथ नगर प्रकृति संरक्षण हेतु विशेष कदम उठाने जा रहा है। अगर आप पॉलिथीन एवं प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग या क्रय विक्रय करते है तो 26 जानवरी 2017 के बाद इसे उपयोग में लाना एवं क्रय विक्रय करना दंडनीय होगा। पॉलिथीन एवं प्लास्टिक डिस्पोजल से पर्यावरण पर हो रहे हानिकारक प्रभाव के चलते एसडीएम सत्यनारायण दर्रा के निर्देश पर नगर परिषद थांदला द्वारा नगर में 26 जनवरी से इसे पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी कर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को निर्देशित किया है कि 26 जनवरी के पूर्व वे अपना स्टॉक समाप्त कर दे। नगर परिषद प्रभारी सीएमओ शीतल जैन ने बताया कि 26 जनवरी के उपरांत अगर किसी भी दुकानदार द्वारा पॉलिथीन, प्लास्टिक एवं डिस्पोजल के उपयोग करते हुए पाए गए तो उनसे 100 से लेकर 500 रुपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा। सीएमओ जैन ने कहा कि नगर में मुनादी कर इस हेतु सूचना नगरवासियों को दी जा चुकी। प्रकृति प्रेम एवं स्वप्रेरणा से नगरवासी इस पर्यावरण हितैषी कार्य में सहयोग करने की अपील सीएमओ ने जारी की है।