पुलिस हलचल-

0

झाबुआ लाइव डेस्क
1. अब व्हाट्सएप वाले थाने-
झाबुआ एसपी महेशचंद्र चंद्र के फैसला लेने और उसे अमल में लाने की स्पीड इतनी तेज है कि आप खुद का आंकलन करने मजबूर हो जाएंगे। अब एसपी ने नवाचार करते हुए जिले के सभी पुलिस थानों और 3 चौकियों सहित कंट्रोल रुम ओर सायबर सेल को व्हाट्सएप वाले नंबर ओर सेल सुविधा उपलब्ध करवा दी है यानी अगर आपका फोन थाने मे ना लगे तो आप सीधे थाने के मोबाइल पर काल कर सकते है और व्हाट्सएप संदेश दे सकते हैं।
2. इसे कहते है रियल गर्वनेंस-
क्या आप अपने पासपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस, चरित्र सत्यापन और एनओसी हासिल करने के पुलिस पुलिस दफ्तरों का चक्कर लगाते लगाते थक जाते थे, तो आपके अब चक्कर खत्म हो रहे है झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने अब फरमान जारी कर दिया है कि अब से एसपी ऑफिस से थाने पर जांच हेतु भेजने की अवधि 3 दिन होगी। पुलिस थाने 7 दिन के भीतर एसडीओपी आफिस को भेजेंगे, एसडीओपी ऑफिस महज 3 दिन में प्रकरण एसपी ऑफिस भेजेंगे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे 3 दिन में प्रकरण निराकृत होगा।

3. अब पुलिस खिलवाएगी हरी सब्जियां-
अब झाबुआ पुलिस आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासों- आश्रम में ताजी-हरी सब्जियां खिलाने की तैयारी में जुटी है। खुद एसपी महेशचंद्र जैन ने इसकी शुरुआत झाबुआ में कन्या छात्रावास में गिलकी-लोकी-कद्दू आदि सब्जियों के बीजों की बोवनी कर कर दी है अब इसके विस्तार की योजना पर काम हो रहा है।
4. हाइवे पर तो ढाबे भी है साहब-
देश की सबसे बड़ी अदालत ने कल हाईवे पर शराब बेचने पर रोक लगा दी है सरकारी दुकानों पर अमल 1 अप्रैल से होगा लेकिन बड़ा सवाल की हाइवे पर जो ढाबे अवैध रुप से शराब परोस रहे है उनका क्या होगा? क्या अपने स्तर पर पुलिस और आबकारी उनको छूट देगी? क्योंकि अभी तक तो झाबुआ कोतवाली पुलिस ने अपने एसपी के आदेशों को भी ताक में रखकर ढाबों पर शराब बिकवाना चालू रखा हुआ है और आबकारी तो अवैध शराब बिकवाने वाला विभाग जनता की नजर में बन चुका है।
5. इसे कहते है पीएचक्यू को ठेंगा बताना
क्या आपको पता है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश है कि थाना-चौकियों के परिसरों मे धार्मिक स्थान न बनाए जाए, लेकिन झाबुआ जिले के एक टीआई है जिन्होंने सरेआम पीएचक्यू के इस आदेश को ठेंगा बता दिया और अपने थाना कैंपस मे एक धार्मिक स्थल बनवा डाला। अब इन साहब से यह कोई पूछेगा कि इसके लिए बजट क्या उनकी ससुराल से आया था? आपकी सुविधा के लिए बता दे कि यह थाना सीमावर्ती है जहां से दो राज्यों की सीमाएं मध्यप्रदेशको छूती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.