बैंक ऑफ बड़ौदा ने झापादरा में शिविर लगाकर 400 खोले खाते, बांटे 450 एटीएम

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
परवलिया समीप गांव झापादरा में बैंक ऑफ बड़ौदा में शिविर लगाया जिसमे सरकार की कैशलेस इंडिया-डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बैंक के ग्राहकों को 450 एटीएम और पिन वितरण किए गए। साथ ही 400 ग्रामीणों के नए खाते खोले गए जिसमें झापादरा के अलावा आसपास के गांव परवलिया, इटावा आदि गांव के लोग शिविर में उपस्तिथ थे। इस दौरान सीएससी ने बताया कैशलेस के बारे में शिविर में सीएससी के राहुल वाघेला, मनीष डामोर द्वारा ग्रामीणों को कैशलेस के बारे में बताया किस तरह से स्वाइप मशीन का उपयोग करना आगामी दिनों में चालू खाता वाले ग्राहक जिसके दुकान के टीन नंबर उपलब्ध हो उन्हें बैंक द्वारा नि:शुल्क स्वाइप मशीन प्रदान की जाएंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ के शाखा प्रबंधक शुभम सोहनी द्वारा बताया गया कि यह शिविर बैंक का तीसरा शिविर है और आगामी दिनों में बैंक और अन्य गांवों में शिविर लगाकर लोगों को कैशलेस के बारे में जानकारी देंगी। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अरविन्द कुमार, बैंक के शाखा प्रबंधक शुभम सोहनी, रामसिंग भूरिया, गौरव बैरागी, हरचंद सिंगाड़, दिनेश राठौड़, मनोज भाबर शिविर में उपस्तिथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.