भाजपा के आने से जिले में हुआ विकास : नागरसिंह चौहान

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में बुधवार विधायक नागरसिंह चौहान द्वारा ग्राम राजावत में गैस सिलेंडर का वितरण किया गया व ग्राम मोरासा में 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य दूरसिंह डावर,मेहताबसिंह कनेश, राजू चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान ग्राम राजावत में गैस सिलेंडर कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि प्रदेश व जिले में भाजपा के आने के बाद विकास कार्यों की गति बढ़ी है। वहीं विधायक चौहान ने ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को चूल्हे पर खाना पकाने से होने वाली हानियां जैसे आंखों में दर्द, सिरदर्द की परेशानियों से भी महिलाओं को निजात मिल सकेगी। इस दौरान मंडी अध्य आजमसिंह अवास्या, भेरसिंह मसनी, जितेंद्र वाणी समेत अनेक भाजपाई कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।