बैंक में लगी कतारे, थोड़ी ही देर में खत्म हो गया कैश

0

picsart_12-05-08-22-39 अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक में पिछले चार दिनों से पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण कैश का वितरण न हो सका, परंतु आज 4 दिन बाद राशि का वितरण हो रहा है। आज सप्ताह की शुरुआत में ग्रामीणों के चेहरों पर थोड़ा सुकून देखने को मिला। क्षेत्र के ग्रामीण तथा व्यापारियों जिन्हें राशि की जरुरत थी। उन्होंने थोड़ी राहत की सांस ली। नोटबंदी के बाद से इसी तरह के हालात देखने को मिल रहे है। पीएम मोदी के इस महाअभियान को जनता का समर्थन तो मिल रहा है परन्तु उनके आदेशों का भी स्थानीय बैंकों में पूर्णत: पालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने शाखा प्रबंधक सीएस डावर से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि बैंक में 3 दिन से धनराशि की कमी होने से पर्याप्त भुगतान नहीं किया जा रहा था। जैसे ही हमें राशि प्राप्त हुई तत्काल हमने नियम अनुसार वितरण करना चालू कर दिया है। जैसे ही विड्रावल, चेक आ रहे है उनका भुगतान किया जा रहा है। लेकिन राशि कमी के चलते आलम यह रहा की दोपहर पूर्व ही केश खत्म हो गया, जिससे स्थिति जस की तस हो गई। खट्टाली क्षेत्र के लोग क्षेत्र में सिर्फ एक बैंक पर ही निर्भर है। इस कारण भी थोड़ी परेशानी आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.