माही का पानी आएगा अब चोरबोराली में पेटलावद नगर में नहीं रहेगी पेयजल समस्या

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माही का पानी आएगा चोरबोराली में जिससे नगर में गर्मी के दिनों में नहीं रहेगी पेयजल की समस्या.साथ ही सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी मिलेगा। माही परियोजना की नहर को चोरबोराली बांध में मिलाने के लिए लंबे समय से क्षेत्र के किसान और जनप्रतिनिधि संघर्ष कर रहे है। यदि चोरबोराली बांध में नहर को डाला जाता है तो नगर में पेयजल की समस्या हल होगी। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी भी उपलब्ध रहेगा। माही का पानी चोरबोराली में आएगा, जिसका लाभ पेटलावद नगर की जनता को मिलेगा। वहीं सिंचाई के लिए भी पानी की कमी नहीं रहेगी। नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही पेयजल वितरण की नवीन योजना का भरपूर लाभ मिलेगा, परिषद द्वारा बनाई गई 15 करोड़ की योजना तभी सफल होगी जब माही का पानी चोरबोराली में आएगा, जिसके लिए प्रमुख सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल के पेटलावद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान गुरूवार शाम को स्थानीय विश्राम गृह में एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और माही की नहर को अप्रैल माह में चोरबोराली बांध में मिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में चर्चा के दौरान अग्रवाल ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में नहर का पानी चोरबोराली बांध में डाला जा सकता है। उसके लिए माही नहर की क्षमता को भी देखना होगा, और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। गौरतलब है कि चोरबोराली बांध में माही की नहर को मिलाने के लिए एक वर्ष पूर्व सैकड़ों किसान मुख्यमंत्री से मिलने इंदौर भी पहुंचे थे तथा अपनी इस मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा था तथा मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि जल्द ही माही की नहरों को चोरबोराली बांध में मिलाया जाएगा, किन्तु एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ ने बताया की प्रमुख सचिव से हमारी चर्चा हुई है हमने उन्हे पूरी जानकारी दी। उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया की अप्रैल माह में माही की नहर को चोरबोराली बांध में मिलाया जाएगा, जिससे नगर में पेयजल का संकट भी उत्पन्न नहीं होगा। वहीं किसानों को खेती के लिए भरपूर पानी भी मिल जाएगा।
चोरबोराली-
पेटलावद नगर से 3 किमी की दूरी पर अनंतखेडी पंचायत क्षेत्र में बना चोर बोराली बांध लगभग 30 वर्ष पूर्व इसका निर्माण हुआ था, जिसमें सिंचाई व पेयजल दोनों उदेद्श्यों की पूतित्र हो रही थी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा था। बांध के माध्यम से क्षेत्र की 1015 हेक्टयर भूमि सिंचित हो रही है। वहीं पेटलावद नगर को पेयजल के लिए 0.35 एमसीएम पानी भी रिजर्व रखा जाता है, जिससे पूरे पेटलावद नगर को पेयजल उपलब्ध होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.