विश्व विकलांग दिवस पर उत्साह के साथ खेलों में भाग लेते रहे नि:शक्त

0

3 dsc_0082झाबुआ। विश्व विकलांग दिवस के पहले दिन 2 दिसम्बर को स्थानीय महाविद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नि:शक्तजनों में उत्साह देखा गया प्रात: से ही विभिन्न विकासखंडों से नि:शक्तजनों ने शासकीय महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित नि:शक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, नींबू दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ बैसाखी दौड़ गोला फेंक भाला फेंक, लंबी व ऊंची कूद में मूक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित एवं मानसिक स्प से नि:शक्तजन बड़ी संख्या में महाविद्यालय प्रांगण में आए और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया इस दौरान श्रवण बाधितों की 50 मीटर, में बालक अर्जुन रमेश वड़खिया अनुभूति छात्रावास झाबुआ प्रथम व पिंटू अश्विन झोडिय़ा श्रुति मूक बधिर विद्यालय ने बालिका में वर्षा मावी, प्रथम द्वितीय मनोरमा सिंगार 100 मीटर में बालक प्रकाश गिलदार ओहरिया प्रथम व प्रकाश हिरला चौहान द्वितीय दोनों अनुभूति छात्रावास झाबुआ  जलेबी रेस में पियुष वास्केल प्रथम व अर्जुन वड़खिया द्वितीय चेयर रेस में दिलीप अमलियार श्रुति अंतरवेलिया प्रथम व गोविन्द तेजुलाला ढ़ास अनुभूति छात्रावास द्वितीय बालिका में वर्षा मावी प्रथम व मनोरमा  सिंगाड़ श्रुति अंतरवेलिया द्वितीय रहे। अस्थि बाधितों की 100 मीटर में बालक अजय पांगला प्रथम व सुरेश तौलसिंह  द्वितीय बैसाखी रेस में विशाल अनिल पारगी प्रथम पिंटू भल्लू अमलियार द्वितीय  बालिकाओं में ताजू मकना मावी, गोला फेंक में प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। दृष्टि बाधित बालिकाओं में गोला फेंक सीता रावला कन्या रामा प्रथम भवना रामला द्वितीय 100 मीटर दौड़ में अनुभूति छात्रावास के बन्टी मोहन डामोर प्रथम एवं विक्रम रमेश राठौर द्वितीय, मंदबुद्धि  की 50 मीटर, में बालक अरविन्द दिमू मुणिया प्रथम व संजय मेड़ा बालक कालीदेवी ने 100 मीटर में बालक राजा तंवर  प्रथम व फरदीन मंसूरी द्वितीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ बालिका में प्रियंका रमेश शाह प्रथम चेयररेस में अरविंद दिमु मुणिया प्रथम व यशराज पांचाल अनुभूति छात्रावास द्वितीय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.