आरएसएस के दबाव में आकर सरकार ने किया ईमानदार एसपी का ट्रांसफर : भूरिया

May

पेटलावद मामले में दोषी आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ता
झाबुआ। राज्य सरकार आरएसएस के दबाव में काम कर रहीं है, इसका सबूत है कि मप्र शासन के गृह विभाग ने गत दिनों एक ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का जिले से स्थानांतरण कर दिया, जबकि जिले के पेटलावद में हुए घटनाक्रम में दोषी आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता थे, जिन्हें संरक्षण देते हुए सरकार ने क्लीनचिट दे दी और मामले में पुलिस प्रशासन को दोषी मानते हुए एसपी का तबादला कर दिया। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाए है। भूरिया ने बताया कि जब भी सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और आरएसएस से संबंधित मामला होता है, तो ऐसे मामलों में सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करवाती है और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दोषी ठहराकर उनके तबादले या निलंबित करने जैसी कार्रवाई कर दी जाती है। पिछले कुछ दिनों पूर्व हुए पेटलावद घटनाक्रम में भी यहीं हुआ है। इस मामले में शासन ने बिना निष्पक्ष जांच करते हुए पहले तो पुलिस प्रशासन के एसडीओपी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई की और कुछ समय बाद अब जिले के पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया।
निष्पक्ष जांच हो तो दोषी आएंगे कटघरे में-
जिपं एवं जिकां कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने मांग करते हुए कहा कि पेटलावद में हुए घटनाक्रम में निष्पक्ष जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, अन्यथा आरएसएस एवं सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रतिदिन इस तरह की दादागिरी बढ़ती रहेगी, जिसका खामियाजा आम जन सहित बेकसूर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को भुगतने को मजबूर होना पड़ेगा।