हजयात्रा के लिए एक साल पहले रिन्यू होगा पासपोर्ट

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
हज यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के हाजियों को अब अपना पासपोर्ट हज यात्रा की अंतिम तिथि से एक साल पहले ही रिन्यू करवाना होगा। यह नियम वर्ष 2017 की हज यात्रा से लागू कर दिया गया है। रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर मनोज कुमार राय के आदेश अनुसार किसी भी देश का वीजा लेने के लिए पासपोर्ट की वैधता छह माह बाकी होना जरूरी है। कई बार आवेदक पासपोर्ट की वैधता समय सीमा खत्म होने के बाद इसके लिए आवेदन करते है। ऐसे में पासपोर्ट कायालय मे काम बढ़ जाता है। वही हज यात्रियों को भी पासपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए पासपोर्ट विभाग व पुलिस विभाग कई जरूरी औपचारिकता पूरी नहीं कर पाते। इसके चलते पासपोर्ट कार्यालय ने एक साल पहले पासपोर्ट को रिन्यु करने का निणय लिया है। हज कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन ने बताया कि मप्र से 35 लोग हज यात्रा पर मक्का मदीना शरीफ जाते हैं। हज पर जाने का रजिस्टे्रशन इंदौर व भोपाल से होता है। हज यात्रा पर जाने वालों का पासपोर्ट होना जरूरी है। अब नए नियम के हिसाब से इसकी प्रकिया हज कमेटी करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.