कॉलेज प्रशासन ने मांगा 500 रुपए का स्टाम्प, विरोध स्वरूप विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आवास गृह की समस्या को लेकर इस बार एक बार पुन: आवास गृह की राशि प्राप्त करने के लिए समस्या पैदा हो रही है, जिसके चलते छात्रों ने एकत्रित होकर आशीष मूथा के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम के नाम प्रभारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश को सौंपा, जिसमें विद्यार्थियों ने बताया की कालेज के नोटिस बोर्ड पर लगे प्रारूप के आधार पर हमने 50 रुपए वाला स्टाम्प तैयार कर लिया है, किन्तु अब प्राचार्य 500 रुपए का स्टाम्प लाने का कह रहे है जिससे हमें भारी नुकसान होगा, क्योंकि 50 रूपए का स्टाम्प लेकर हमने उस पर नोटरी भी करवा ली। इसके साथ ही नियम है कि आदिवासी छात्रों को स्टाम्प में छूट दी जाती है। इसके बावजूद भी हमें छूट नहीं दी जा रही है और उल्टे हमसे 500 रुपए का स्टाम्प मांगा जा रहा है ज्ञापन सौंप कर छात्र-छात्राओं द्वारा मांग की गई है कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाए अन्यथा हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा। हर वर्ष आवास गृह के नाम पर कालेज प्रशासन द्वारा हमें परेशान किया जाता है। दूसरी ओर एसडीएम सीएस सोलंकी का कहना है कि छात्रों का ज्ञापन सौंपा है, मामला दिखवाता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.