जिले में 20 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी, झाबुआ शहर के बस स्टैंड की बदलेगी तस्वीर

0

झाबुआ। जिले में पुर्नघनत्वीकरण योजना के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आज सफलता मिली है। जिले के लिए यह बडी उपलब्धि है कि झाबुआ शहर का अब कायाकल्प होने को है। गौरतलब है कि पूर्व में कलेक्टर एवं मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अधिकारियों द्वारा शहर की पुरानी जर्जर इमारातों का निरीक्षण कर चिन्हित कर उनकी जगह व्यवसायिक भवन बनाए जाने की कार्ययोजना बनाई गई थी। शहर के दिलीप क्लब, पुलिस चौकी, पुराना तहसील कार्यालय की भूमि, थांदला गेट स्थित वाचनालय भवन की भूमि का व्यावसायिक मूल्य के बदले मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा झाबुआ शहर के वर्तमान बस स्टैंड क्षेत्र संपूर्ण परिसर को विकसित करके दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जिसमें उक्त चारो स्थल की भूमि के मूल्य के बदले मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा शहर के बीचोबीच स्थित पुराने आबकारी गोदाम को तोडकर उसकी जगह पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। बस स्टैंड पर स्थित सब्जी मार्केट के स्थान पर नया सब्जी मार्केट, हॉकर्स कार्नर,भूतल दुकाने एवं तलघर पार्किंग का विकास किया जाएगा एवं बस स्टेण्ड पर डॉक्टर्स क्वाटर्स की जगह तल मंजिल पर बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, प्रथम तल पर व्यावसायिक उपयोग एवं द्वितीय तल पर गरीब लोगों के लिए कम दर उपलब्ध होने वाली धर्मशाला बनाई जाएगी। जिला चिकित्सालय परिसर में एफ टाइप के आवास गृह का निर्माण किया जाएगा। यह सारे विकास कार्य मप्र हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किए जाएंगे जिससे शहर की तस्वीर बदलेगी। शहर में लगभग 20 करोड से अधिक के विकास कार्य पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत किए जाऐगे। कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की बैठक में झाबुआ शहर के पुर्नघनत्वीकरण प्लान को अनुमोदित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.