मिशन सुप्रभात सेमिनार में स्कूली बालिकाओं को दिया प्रशिक्षण

0

झाबुआ। पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले फरमान के बाद जिले में पुलिस बल ने मिशन सुप्रभात की शुरुआत कर दी है। 1 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं-बालिकाओं में पुलिस के प्रति डर की भावना दूर करने- ताकि महिलाएं-बालिकाएं किसी भी प्रकार की घटना को बेझिक बता देने को लेकर सेमिनार व प्रशिक्षण पिटोल-राणापुर की स्कूलों में आयोजित किया गया। इस दौरान पिटोल में चौकी प्रभारी सउनि माधौराम शर्मा द्वारा एवं रानापुर में महिला अपराध प्रकोष्ठ की प्रभारी निरीक्षक तारा मंडलोई एवं जिला अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक अनुसुईयां भंवर द्वारा बालिकाओं को अपराध एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया ग पिटोल कन्या स्कूल में प्राचार्य कविता तिवारी एवं सूज जाटव एवं रानापुर कन्या शाउमनि में प्राचार्य एवं स्कूल के स्टॉफ के द्वारा संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया। एएसपी ने बताया कि जिलेभर की कन्या उमावि व कस्बों में महिलाओं को इसकी जानकारी देकर महिला सशक्तिकरण के प्रशिक्षण व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूलों बच्चों को दी ट्रैफिक की जानकारी
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान जैन पब्लिक स्कूल के कक्षा 6वी एवं 7वीं के 80 बच्चों को बुलाकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में व यातायात पार्क भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी यातायात थाना सुदर्शन खरे, सउनि लोकेन्द्र खेड़े व सउनि संतोष गुप्ता द्वारा बच्चो को यातायात नियमों को समझाकर पालन करने की हिदायत दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.