जहां ममता मर जाती है वह गर्भ हत्या होती है : मुनिश्री जसोल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मुनि श्री पृथ्वीराज जसोल और मुनिश्री चैतन्य कुमार अमन की प्रेरणा से नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कन्या सुरक्षा सर्कल का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण मंगलवार को किया गया इस अवसर मुनिश्री पृथ्वीराज जसोल ने कहा कि गर्भ हत्या जघन्य अपराध है, जहां मां की ममता मर जाती है वहां गर्भ हत्या होती है, यद्यपि नारी को नर की खान माना गया है, किन्तु यदि लडक़े लडक़ी का संतुलन नहीं रहेगा तो फिर सृष्टि का संतुलन भी बिगड़ जाएगा। आज इस बात पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है। यह जो कन्या सुरक्षा सर्कल बनाया गया है जो कि एक माध्यम है। इस माध्यम से स्कूल में पढऩे वाली कन्याओं को प्रेरणा लेकर कन्या सुरक्षा के लिए संकल्पित होना होगा जो कि अनिवार्य अपेक्षा है। मुनि चेतन्य कुमार अमन ने कहा- कन्या भू्रण हत्या जिम्मेदार कौन? भू्रण हत्या में जितना दोष पुरूष का है उतना ही दोष स्त्री का भी है, जिस भू्रण को गर्भ में जिस प्रकार गलाया जाता है,वह कितनी दयनीय स्थिति होती है। आवश्यकता स्त्री जाति अपनी अहमियत को समझे और उसकी सुरक्षा की ओर ध्यान दे। मुनिश्री अतुल कुमार ने कहा- सन्मति से सुविधा तथा सम्पति दुविधा में डालने वाली होती है। पाप और अपराध एक दूसरे पर्याय है जहां पाप है, वहां अपराध है तो अपराध है वहां पाप है। व्यक्ति को चाहिए कि वे इस पाप और अपराध से स्वयं का बचाने का प्रयास करें। इस कार्यक्रम की उपस्थिति कन्याओं सैकड़ों में थी। उन्होने भविष्य में भू्रण हत्या न करने का संकल्प व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा पारलेचा, कन्या मंडल संयोजिका पूर्वा निमजा, शासकीय कन्या शाला प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, महिला मंडल मंत्री डाली पटवा ने विचार व्यक्त किए। कन्या सुरक्षा सर्कल का लोकार्पण नगर अध्यक्ष संगीता भंडारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री लोकेश भंडारी ने किया। इस सर्कल के निर्माण में झमकलाल भंडारी,पवन भंडारी, रूपम पटवा, दीपक मुणत, सुभाष निमजा का सराहनीय सहयोग रहा। ज्ञात रहे मुनि पृथ्वीराज जसोल का चातुर्मासिक समापन के पश्चात तेरापंथ भवन विहार कर पारस पटवा सिर्वी मोहल्ला में हुआ। 16 नवंबर केा बामनिया तथा उसके बाद खवासा, बाजना, बांसवाडा होते हुए उदयपुर पहुंचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.