फुटतालाब में 28 से 6 अप्रैल तक जुटेंगे राष्ट्रीय कलाकार

0

मेघनगर:01
– प्रतिवर्षानुसार इस बार वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर कुटीर समिति फुटतालाब, व पप्पू भैया मित्र मंडल व चुन्नु भैया मित्र मंडल के संयोजन में वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में देवी महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी, अंबेमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पंचम वर्षगांठ धार्मिक उल्लास से मनाई जाएगी। कार्यक्रम से जुडे़ समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरमणल जैन व राजेश जैन रिंकू भैया के अनुसार परम श्रद्धेय रामदासजी महाराज टाटवाले बाबा व फुटतालाब महंत मुकेशदास महाराज के सरंक्षण में कार्यक्रम का शुभारंभ रामनवमी 28 मार्च को भव्य कलश यात्रा से होगा जिसमें सुराणा कम्पाउंड से हजारों महिलाएं कलश धारण कर नगर भ्रमण करती हुई ढाई किलोमीटर दूर फुटतालाब पहुंचेगी। कलशयात्रा में प्रदेश व देश के ख्याति प्राप्त कलाकर व ढोल मांदलांे के साथ नगरवासी सहित गणमान्य जन व पूज्य साधु संत भी शामिल हांेगे। इस बार तीन दिवसीय भव्य नानीबाई को मायरो की कथा भी अंतराष्ट्रीय बाल विदुषी संत राधास्वरूपा पूज्या जया किशोरी के मुखारविंद से 30 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 10 से 1 तक होगी। दोपहर में 3 से 6 तक भंडारा व मंनोरजन मेले सहित रात्रिकालीन भव्य आयोजन भी 28 मार्च से 6 अप्रैल तक होगे।
ये रहेगे रात्रिकालीन आयोजन
28 मार्च को रासलीला, 29 मार्च को मथूरा व वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण नृत्य नाटिका से ओतप्रोत रासलीाल 30 मार्च को भक्ति संध्या में पूज्य पूनम दीदी की भजन संध्या 31 मार्च को देश व प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार सुनील शर्मा व शिक्षा शर्मा के कंठों से भजनांे की संगीतमय प्रस्तुति, 1 अप्रैल ख्याति प्राप्त भजन गायक रामकुमार लक्कख द्वारा संगीतबद्ध भजनों की प्रस्तुति, 2 अप्रैल को महावीर जंयती के परिप्रेक्ष्य में अंतराष्ट्रीय कलाकार रूपेश जैन के मुख से जैन भजनों की संगीतमय प्रस्तुति, 3 अप्रैल को आदिवासी व गुजराती लोकगीतांे के साथ नीतिन बारोड द्वारा भजनो का गायन। 4 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव के परिप्रेक्ष्य अंतराष्ट्रीय भजन गायिका कविता पोरवाल भजनों की प्रस्तुति, 5 अप्रैल को बाल उम्र्र में उंची उड़ान भरकर लिम्का बुक में स्थान बनाने वाली पलक मुछाल द्वारा संगीतमय पाश्र्व गायक के साथ भजनों की प्रस्तुति, 6 अप्रैल को विराट अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवियांे में पदमश्री सुनील जोगी हास्य गीतकार नई दिल्ली के संचालकन में कवि सम्मेलन का आयोजन जिसमें अंतराष्ट्रीय कवियत्री लता हया मुंबई, ममता शर्मा श्रृंगार रस, हास्य धमाका सांड नरसिहपुरी, गोविंद रांठी व्यग्यकार अकोदिया, नवीनत हुल्लड हास्य व्यंग्य मुरादाबाद, लोकेश महाकाली हास्य व वीर रस नाथद्वारा, राजस्थान व जिले के लोकप्रिय निसार रंभापुरी ओज व आध्यात्म की कविताओ से काव्य रस से ओतप्रोत करंेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.