8 दिसंबर को शुरू होने वाली श्रीमद भागवत कथा स्थल पर लहराई धर्मध्वजा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
दिसम्बर से पंडित कमल किशोर नागर के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान की तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिसके तहत शनिवार को ध्वज स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई जो की ध्वज को विधि विधान से पूजन अर्चना कर कथा स्थल मंडी प्रांगण में ले जाया गया, जहां पर पूजन कर ध्वज की स्थापना की गई। आयोजन के तहत शुक्रवार रात्रि में नगर में निवेदन यात्रा निकाली गई जो की नगर के प्रमुख मंदिरों पर पहुंची, जहां भगवान को धार्मिक आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा नागरिकों से इस आयोजन का लाभ लेने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई। तैयारियों के तहत मैदान समतलीकरण पेयजल व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए समिति के सदस्य लगातार लगे हुए है। साथ ही पूरे बेत्र में हर ग्राम तक प्रचार प्रसार का भी दौर चल रहा है। श्रीमद भागवत सप्ताह 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.