बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे, शिक्षा की समस्याओं का जिम्मा हम पर छोड़े : विधायक डावर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
aaशासकीय कन्या हाईस्कूल बड़ीखट्टाली में मध्यप्रदेश की जनकल्याणकारी योजना में 74 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि जोबट विधायक माधोसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह डावर,सरपंच भारतसिंह डुडवे, उपसरपंच मदनलाल लढ्ढा तथा विशेष अतिथि मंडी अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव तथा मंडी उपाध्यक्ष भूपेंद्र डावर की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। संस्था के प्रभारी प्राचार्य दिलीप कनेश ने प्रगति प्रतिवेदन तथा स्वागत भाषण दिया। जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान द्वारा मप्र शासन की योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी तथा मप्र की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। विधायक माधोसिंह डावर द्वारा बालिका शिक्षा एवं जनकल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में बताते हुए बालिकाओं से आव्हान किया कि आप अभी मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान दे और अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर माता-पिता संस्था एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा सबंधी समस्याओं का जिम्मा हम पर छोड़ से। साथ ही विधायक माधोसिंह डावर ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल, साइकिल स्टैंड एवं वॉटर फिल्टर देने की घोषणा की। कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ सदस्य रमेश गाडरिया, बाबूराम प्रजापति, उषा वाणी, कु. प्राची लढ्ढा तथा कु. दिव्या राठौड़ समेत बडड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक विनोद परवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सुशीला पटेल द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.