ट्यूमर का ऑपरेशन के लिए पहुंचे अहमदाबाद तो नहीं लिए पुराने रुपए, पीडि़त को बैरंग लौटाया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला के 54 वर्षीय जीवनलाल दौलतराम भानपुरिया को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने के लिए पहुंचे जिनके लिए उन्हें ढाई लाख रुपए जमा करवाने थे मगर 500 एवं 1000 के नोट लेकर पहुंचे जीवनलाल एवं परिजनों को वापस लौटना पड़ा क्योंकि उनके द्वारा दिए गए 500-1000 के पुराने नोट अस्पताल प्रशासन ने नोट लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह नोट चलन से बाहर है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह ऐलान की अस्पताल में पुराने नोट चलते हैं, धरा के धरा रह गया। ऐसी स्थिति में बीमार जीवनलाल व उनकी पुत्री थांदला में बैंकों में नोट बदलवाने के लिए भटकते नजर आए, तभी हमारे प्रतिनिधि को उन्होंने पूरी व्यवस्था सुनाई उनकी पुत्री ने बताया कि ट्यूमर का शीघ्र इलाज करवाना जरुरी है, जिस कारण नोट बलवाने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे परन्तु बैंक से सिर्फ 10 हजार रुपए विड्रावल किए जा पा रहे है। अब दूसरे प्रदेश व अंजान जगह पर जाकर इलाज कैसे करवाया जाए जहां अस्पताल व डॉक्टर द्वारा पुराने नोट स्वाकार नहीं किए जा रहे है। पूरा परिवार कैसे भी करके राशि जुटाने में लगा है।
फोटो-12

Leave A Reply

Your email address will not be published.