415 लाख रुपए से बने सुक्कड़ नदी पुल गड्ढों में तब्दील, जिम्मेदार उदासीन, हो रही दुर्घटनाएं

0

img-20161110-wa0054 nअलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी(राज) की रिपोर्ट-
नानपुर से 5 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के आगे खंडवा-बड़ौदा रोड पर मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र भोपाल द्वारा सुक्कड़ नदी पर 30 मार्च 2016 को बनाए गए पुल पर गड्ढें होकर दुर्घटना को न्योता देने लगे हैं। सुक्कड़ नदी पर बने इस पुल की लागत 415.53 लाख रुपए है और पुल में 8 स्पान में 17.50 मीटर के स्पान लगाए गए हैं, लेकिन पुल पर घटिया क्वालिटी का माल उपयोग में लाने से यह गड्ढें में तब्दील होता जा रहा है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी पुल को बने कुछ ही माह बीते थे कि पुल पर गड्ढें हो गए थे जिसके बाद जिम्मेदारों ने पुल पर डामर कर बंद कर दिए थे। वाहन चालकों ने बताया कि इस पुल से वाहन निकालने से ऐसे लगता है जैसे स्पीड ब्रेकर पर वाहन चला रहे है। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह पुल बना है तब से सैकड़ों दुर्घटनाएं घट चुकी है, जिसमें कईयों के हाथ पैर फ्रैक्चर हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे हैं इस पुल से कई ओवरलोड वाहन निकलते है लेकिन टोल प्लाजा पर जिम्मेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उन्हें तो सिर्फ टोल में आ रही गाढ़ी कमाई से मतलब है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.